हमीरपुर. जहां आज पूरा देश अध्यापक दिवस मना रहा है. वहीं हमीरपुर डिग्री कॉलेज के प्रोफ़ेसर ने केन्द्र सरकार की अध्यापक विरोधी नीतियों के खिलाफ ब्लैक टैग लगाकर प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होने कक्षाओं का भी बहिष्कार किया है. केन्द्र सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग का लाभ नहीं दिए जाने, प्रमोशन न किए जाने और जबरदस्ती शर्तों को थोपे जाने पर प्राध्यापकों में गहरा रोष पनप रहा है. इस प्रदर्शन में कॉलेज के सभी प्रोफ़ेसरों ने हिस्सा लिया.
प्रोफ़ेसर विपिन अत्री ने बताया कि केन्द्र और राज्य दोनों ही सरकारों ने प्रोफेसरों की मांगों को हमेशा अनदेखा किया है. इसलिये वे अध्यापक दिवस को ब्लैक डे के तौर पर मना रहे है. उन्होंने सरकार को चेताया कि आगामी दिनों में भी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो आंदोलन तेज होगा.
गौरतलब है कि आज देशव्यापी हड़ताल के चलते हमीरपुर के कॉलेज में भी प्रोफ़ेसर प्रदर्शन पर डटे रहे है और ब्लैक टैग लगाकर अपना रोष प्रकट किया है. वहीं कॉलेज परिसर में कक्षायें नहीं लगने से छात्र आज पढाई से वंचित रहे.