नई दिल्ली. मध्यप्रदेश के एक अाला अधिकारी के घर छापे में 50 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति का पता चला है. टाउन एंड कंट्री विभाग के उपनिदेशक पद पर देवास में तैनात अनीता कुरोठे के घर पर लोकायुक्त पुलिस के छापे में आय से अधिक संपत्ति का पता चला है.
भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने अनीता कुरोठे के घर पर छापे मारे थे. एक डीएसपी रैंक के अधिकारी ने बताया कि अनिता कुरोठे और उनके रिश्तेदारों के नाम पर एक पेंट हाउस, 3500 वर्गफुट में फैला एक फार्म हाउस के साथ इंदौर के अलग-अलग जगहों पर आठ दुकानें और सात एकड़ खेती की जमीन भी मिली हैं. तीन विभिन्न ठिकानों पर मारे गए छापे में डेढ़ लाख नगदी और जेवरात भी बरामद हुए हैं.
50 अधिकारियों के द्वारा की गई छापेमारी में 20 से 25 बैंक खाते मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है. कुरेठे ने 1994 में सरकारी सेवा ज्वाईंन किया था. वे इससे पहले इंदौर में कार्यरत थीं.