रांची. राज्यभर से जुटे कृषक मित्र दूसरे दिन भी डोरंडा स्थित कृषि मंत्री रणधीर कुमार के आवास पर जमे हुए हैं. गुरुवार की रात महिला-पुरूष प्रदर्शनकारी खुले आसमान में जमे रहे. धरना पर जुटे कृषक मित्रों का कहना है कि मंत्री से मुलाकात हुए बिना वो जाने वाले नहीं हैं. कृषक मित्र मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
गुरुवार की सुबह से ही कृषक मित्र कृषि मंत्री के आवास पर जुटे हुए हैं. लेकिन अबतक मंत्री ने उनसे मुलाकात नहीं की है. झारखंड प्रदेश कृषक मित्र महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार भगत ने कहा, “मानदेय नहीं मिलने के चलते हमलोग लोग भूखमरी के कगार पर पहुंचे गये हैं. सरकार काम का बोझ लाद दिया है और घोषणा को पूरा करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही. इसलिए जबतक मांग मान नहीं ली जाती है, तब तक कृषि मंत्री के आवास पर यह आंदोलन जारी रहेगा.”
कृषक मित्रों का आरोप है कि सरकार और विभागीय मंत्री की घोषणा के बावजूद उन्हें मानदेय नहीं दिया जा रहा. जिसके चलते वे आंदोलन को मजबूर हुए हैं. आदोलन को देखते हुए मंत्री के आवास पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.