ऊना. अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में शिवसेना, हिन्दुस्तान के कार्यकर्ताओं ने ऊना में बाइक रैली निकालकर पाकिस्तान के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. इसके बाद शिवसैनिकों ने रोटरी चौक पर पाकिस्तान का पुतला भी जलाया. शिवसेना हिन्दुस्तान के जिलाध्यक्ष वशिष्ट कालिया ने कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज न आया तो पुतले की ही तरह पाकिस्तान को जलाने से भी शिवसैनिक पीछे नहीं हटेंगे.
अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर शिवसेना हिंदुस्तान भड़क उठी है. शुक्रवार को शिवसेना हिंदुस्तान के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर आतंकवाद की शव यात्रा निकाली और पाकिस्तान का पुतला फूंक कर विरोध दर्ज करवाया. शवयात्रा के दौरान शिवसैनिकों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी भी की. शिवसेना हिंदुस्तान के जिलाध्यक्ष वशिष्ट कालिया ने कहा कि अमरनाथ यात्रियों पर हमला करना सोची-समझी साजिश है. उन्होंने कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार को कठोरतम कार्रवाई करते हुए आतंकियों को ऐसी सजा देनी चाहिए, जिसका खौफ अन्य आतंकियों में भी हो.