नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ की अघ्यक्ष पीटी उषा जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मिलने पहुंची हैं. पीटी उषा ने धरना कर रहे पहलवानों से बातचीत की है. पहलवान पिछले 11 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और इस दौरान उनकी सरकार से कोई बातचीत नहीं हुई है.
बताया जा रहा है कि पीटी उषा ने पहलवानों से धरना प्रदर्शन खत्म करने की अपील की है. बता दें कि इससे पहले भी पीटी उषा कह चुकी हैं कि पहलवानों को ऐसे धरना प्रदर्शन नहीं करना चाहिए. ऐसे देश की छवि धूमिल होती है.
पीटी उषा ने दिया न्याय दिलाने का आश्वासन
पीटी उषा ने बुधवार को आंदोलनरत पहलवानों से मुलाकात कर उन्हें जल्द से जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है. वहीं अभी तक एसी ने पहलवानों से कोई राब्ता नहीं किया है. हालांकि मंगलवार को आईओए के एथलीट आयोग के सदस्य और पूर्व राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक शॉट पुटर और एशियाई चैंपियन ओम प्रकाश करहाना ने प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि उन एथलीटों को न्याय मिलना चाहिए जो अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं.
करहाना ने आगे कहा कि पहलवानों के आरोपों को कालीन के नीचे रखने से भारतीय खेल को नुकसान होगा क्योंकि एथलीटों का सिस्टम में विश्वास खत्म हो जाएगा. उन्होंने अपने इस बयान को आयोग से अलग करते हुए इसे अपने व्यक्तिगत विचार बताया था और जल्द न्याय किए जाने की अपील की थी.