मंडी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान देते हुए मंडी जिला की सोच संस्था ने गांवों में सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण का निर्णय लिया है. गांधी जयंती के मौके पर सोच संस्था के अध्यक्ष राजा सिंह मल्होत्रा ने दुदर गांव से इस अभियान का शुभारंभ किया.
उन्होंने मंडी शहर के साथ सटे दुदर गांव के बालकामेश्वर मंदिर परिसर में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण की आधारशिला रखी. शौचालय का निर्माण डेढ़ लाख रूपये की लागत से एक महीने में पूरा करवाने का लक्ष्य रखा है. राजा सिंह मल्होत्रा ने बताया कि शौचालय के निर्माण पर जो भी लागत आएगी उसका सारा खर्च संस्था द्वारा ही उठाया जाएगा. उन्होंने बताया कि देश को स्वच्छ बनाने की दिशा में यह प्रयास शुरू किया गया है ताकि लोगों को शौच के लिए बाहर न जाना पड़े.
राजा सिंह मल्होत्रा ने बताया कि सिर्फ एक या दो शौचालयों का निर्माण करना ही सोच संस्था का मकसद नहीं बल्कि इस अभियान को निरंतर जारी रखना है. उन्होने बताया कि जितने अधिक गांव संस्था के माध्यम से कवर हो सकेंगे वहां पर शौचालयों का निर्माण किया जाएगा. इस कार्य में लोगों का सहयोग भी लिया जा रहा है और यदि किसी गांव से शौचालय निर्माण की मांग आएगी तो उसे भी पूरा किया जायेगा. बता दें कि सोच संस्था सामाजिक क्षेत्रों में काफी ज्यादा सराहनीय कार्य कर रही है. इनमें अब शौचालय निर्माण की कड़ी भी जुड़ गयी है.