रामपुर बुशहर(शिमला). उपमंडलाधिकारी रामपुर डॉ. निपुण जिंदल ने मंगलवार को 28 जनवरी (रविवार) को आयोजित किए जा रहे पल्स पोलियो अभियान से संबंधित बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग, परिवहन निगम व आई.सी.डी.एस. विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
जिससे पल्स पोलियो अभियान के तहत 0-5 वर्ष के नौनिहालों को खुराक पिलाई जा सके. डॉ. जिंदल ने बताया किरामपुर खंड में 62 पोलियो बूथ स्थापित किए जाएंगे, 2 मोबाईल टीमें व 2 ट्रांजिंट बूथ सुगंरी व चौरा में स्थापित किए जाएंगे, जिससे ग्रामीणों को कोई असुविधा न हो.
पल्स पोलियो अभियान के दौरान 248 कर्मचारी तैनात किए जाएंगे तथा 10 सुपरवाईजर भी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा कि 3 कोल्ड चेन प्वांट भी स्थापित किए गए हैं, जिससे की वाईल प्रणाली में कोई दिक्कत न आए. इस बैठक के दौरान डॉ. राजस्वी आजाद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने प्रथम चरण में 5930 नौनिहालों को खुराक पिलाने का लक्ष्य बनाया है और नगर परिषद रामपुर के तहत पुराना बस अडडा, नया बस अड्डा व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर में पोलियो बूथ स्थापित किए जाएंगे। एस.डी.एम. ने स्थानीय लोगों से इस अभियान में सहयोग की अपील.