हमीरपुर,कांगड़ा. नादौन के धनेटा तथा बसारल गांव के दो युवाओं ने पंजाबी गायकी में अपना सिक्का साबित करके यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. “कुछ मेरे बारे कर लै विचार सोहणया, करदी हां तैनू मैं प्यार सोहनेयां” गाना सबके सिर चढ़ के बोल रहा है. दोनों युवाओं द्वारा बनाया गया पंजाबी गाना बेहद लोकप्रिय हो रहा है. खासकर इसका मस्ती भरा संगीत लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
गायक चंदन बसारल गांव का रहने वाला
लोगों का कहना है कि इन युवा कलाकारों ने नादौन उपमंडल तथा हिमाचल प्रदेश का मान बढ़ाया है. यूट्यूब तथा दुकानों पर आजकल इस गाने के सीडी तथा मैमोरी कार्ड हाथों-हाथ बिक रहे हैं. इस पंजाबी गीत के लेखक व नायक रजत विज हैं. वहीं गायक हैं बसारल गांव के रहने वाले मदन लाल के पुत्र चंदन. जो अब भी हमीरपुर कॉलेज में पढ़ाई करते हैं. वहीं रजत ने चंडीगढ़ से ग्रेजुएशन पूरी कर ली है.
रजत ने लिखे सैकड़ों पंजाबी गीत
रजत विज ने बताया कि उन्हें बचपन से ही लेखन का शौक है और वह सैकड़ों पंजाबी गीत लिख चुके हैं. रजत तथा चंदन ने बताया कि शुक्रवार को इस पंजाबी गाने को निर्देशक राजेश शर्मा की उपस्थित में रिलीज किया गया. यह गाना स्वैगन रिकॉडर्ज लुधियाना द्वारा शूट व एडिट किया गया है. गाने का नाम ‘दिल दा टुकड़ा’ है. गायक चंदन ने बताया कि वह पांचवीं कक्षा से ही गाना शुरू कर कर चुके थे. उन्होंने कहा कि कई बड़े स्टेज पर गाना गाकर लोगों का दिल जीत चुके हैं.
हिमाचल की बेटी नीतू भल्ला का गाया एक और गाना हुआ रिलीज
हिमाचल प्रदेश की रहने वाली नीतू भल्ला लगातार प्रसिद्धी की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं. इनका गाया एक और गाना जिसका नाम ” बर्बाद” है, शनिवार को रिलीज हुआ. यह गाना इन्होंने पंजाबी गायक रोनी सिंह के साथ गाया है. नीतू भल्ला कई पंजाबी व बॉलिवुड की फिल्मों में भी गाना गा चुकी हैं. यह वॉइस ऑफ चंडीगड़, पीटीसी पंजाबी, वॉइस ऑफ पंजाब और जी पंजाबी ‘सारेगामा’ में भी प्रथम विजेता रह चुकीं हैं. अभी हाल ही में उनका गाना ” मौसम” रिलीज़ हुआ, जिसको लोगों ने बहुत पसंद किया है. वह गाने के साथ-साथ चंडीगड़ में संगीत भी सिखाती हैं. उन्होंने कहा कि उनके यूट्यूब चैनल पर सभी गाने उपलब्ध हैं.