श्री रेणुका जी (सिरमौर). बस अड्डा बाजार संगड़ाह में गत 18 से 21 जनवरी तक बीएसएनएल के ठेकेदार द्वारा ओएफसी लाइन बिछाने के लिए उखाड़ी गई टाइलें अब तक दोबारा नहीं लगाई गई है. जिसके कारण स्थानीय व्यापार मंडल ने विभाग के प्रति रोष जताया है. व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने नियमों को ताक पर रखकर करीब 40 लाख की लागत से लगी उक्त टाइलें उखाड़ने की अनुमति दिए जाने, इन्हें दोबारा न लगाए जाने तथा सड़क की बजाए नाली से ओएफसी लाइन बिछाने का सुझाव न मानने के लिए भी विभाग के प्रति गुस्सा है.
18 और 19 जनवरी को टाइलें उखाड़े जाने के बाद स्थानीय व्यापार मंडल का विरोध होने लगा. जिसे देखते हुए 20 जनवरी को एसडीएम संगड़ाह द्वारा कुछ समय के लिए सड़क उखाड़ने का कार्य रोककर तीनों पक्षों की बैठक बुलाई गई थी. एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद करीब दस फीसदी हिस्से में हालांकि विभाग द्वारा दोबारा टाइलें लगाई जा चुकी है, मगर 24 जनवरी के बाद से उक्त कार्य छुट्टी अथवा अन्य कारणों से लगभग बंद हैं.
लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता संगड़ाह के अनुसार छुट्टियों के बाद सोमवार को विभाग के मजदूर आए थे, मगर मंगलवार को एक स्थानीय कर्मचारी की रिटायरमेंट पार्टी के चलते कार्य शुरू नहीं किया जा सका. सहायक अभियंता रजनीश बंसल ने कहा कि जल्द ही पुनः टाइलें लगाए जाने का काम करवाया जाएगा तथा बीएसएनएल से सड़क की मरम्मत का खर्चा वसूला जाएगा.