शिमला: हिमाचल प्रदेश के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बीजेपी धर्म की राजनीति करती है. उनसे बड़े हिंदू हम हैं और यहां देव समाज के लोग रहते हैं. बेशक मध्य भारत में बीजेपी धर्म की राजनीति करती आई है. मगर हिमाचल प्रदेश में हिंदुत्व कार्ड काम नहीं करेगा.
हमें किसी से कोई सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है. हम अपने देव समाज को कई पीड़ियों से लेकर मजबूत करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल सरकार का एक साल का कार्यकाल चुनौतियों भरा रहा है। केंद्र से मदद नहीं मिलने के बावजूद राज्य सरकार ने सभी वर्गों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है. प्रदेश की वित्तीय परिस्थिति अच्छी नहीं होने के बावजूद विकास नहीं रुकने दिया.
उन्होंने कहा कि NDRF व SDRF के तहत हिमाचल को केंद्र से करोड़ों रुपए मिलने है, जो अब तक नहीं मिल पाए. उन्होंने केंद्र से राजनीति छोड़कर राज्य में आई आपदा को देखते हुए आर्थिक मदद करने की मांग की.
केंद्र ने कर्ज लेने की सीमा को घटाया
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में आपदा के दौरान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान है. मगर, केंद्र से मदद नहीं मिल पाई. केंद्र से सहयोग मिलना तो दूर, विभिन्न स्कीमों के बजट में भी कटौती का जा रही है. केंद्र सरकार ने राज्य के कर्ज लेने की सीमा को भी घटा दिया है.
कांग्रेस सरकार लाई नई योजनाएं
विक्रमादित्य ने कहा कि एक साल में कांग्रेस सरकार ने अनाथ बच्चों के लिए सुखाश्रय योजना, राजीव गांधी डे बोर्डिंग योजना, 850 करोड़ की स्टार्टअप जैसी योजनाएं शुरू की गई हैं.
स्टार्टअप योजना के तहत ई-टैक्सी को बढ़ावा देने और युवाओं को स्वरोजगार के साधन मुहैया कराए जाएंगे. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार का एक साल का कार्यकाल तमाम चुनौतियों के बावजूद उपलब्धियों से भरा रहा है.