रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ी घोषणा की. उन्होंने एलान किया कि राज्य के आदिवासी-दलित भाई-बहन के लिए सरकार पेंशन देने की उम्र सीमा 50 साल करेगी. 60 साल की उम्र सीमा समाप्त की जाएगी. सीएम ने झारखंड सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर यह घोषणा की.
इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए सोरेन ने कहा कि सरकार तो आप बनाते हैं, मुख्यमंत्री के रूप में मैं तो सिर्फ साधन मात्र हूं. आपका अधिकार आपके दरवाजे पर देने का काम करता हूं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची के लोग रेंग-रेंग कर सड़कों पर चलने को पिछले कई सालों से विवश रहे. किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. लेकिन, आज रांची में फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. अलग-अलग जिले में बाईपास सड़क का निर्माण हुआ है और हो रहा है.
टाटा टीनप्लेट के साथ MoU पर हस्ताक्षर
इस मौके पर सीएम सोरेन ने 4 हजार 547 करोड़ रुपये की 343 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. 849 करोड़ रुपये की 20 बड़ी योजनाओं का उद्घाटन और 1522 करोड़ रुपये की 20 योजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही सरकार के चार साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में टाटा टीनप्लेट कंपनी और उद्योग विभाग के बीच एमओयू साइन हुआ.
गांव से चलेगी सरकार
उन्होंने भाजपा पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि झारखंड राज्य लड़कर मिला है, नवजात झारखंड को खड़ा करने के लिए जिन लोगों को बीस साल राज्य मिले, उनके कार्यकाल में किसान भूखों मरने लगे. डबल इंजन ने भी सरकार बनाई, लेकिन सब सत्यानाश कर दिया. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपके आशीर्वाद से हम राज्य में हैं. यह सरकार दिल्ली से नहीं, राज्य के हेडक्वार्टर से नहीं बल्कि गांव से चलेगी.
पशुपालन को बढ़ावा, बांटेंगे बीमाकृत भैंस
सीएम सोरेन ने कहा कि झारखंड में इस बार बीमाकृत भैंस बांटी जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य का पशुधन पर इसलिए जोर है कि हमारे देश में मांस की खपत ज्यादा है. यह ज्यादातर दूसरे राज्यों से आता है, इसलिए पशुपालन को हम बढ़ावा दे रहे हैं.