धर्मशाला. प्रोटेम स्पीकर रमेश धवाला ने कहा कि राजनीति में एक-दूसरे पर कीचड़ नहीं उछालना चाहिए, क्योंकि इससे कुछ हासिल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा देश की रीढ़ की हड्डी है, हिमाचल में शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देना चाहिए. सरकारी स्कूलों में बच्चे कम हो रहे हैं. कहीं, शिक्षक ज्यादा हैं, तो बच्चे कम हैं. इसपर सोचना चाहिए. सड़कों की हालत खस्ता है.
उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस बदले की भावना से काम करती रही है. भाजपा के नेताओं के ऊपर मामले बनाए गए. नई सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेन्स पर काम करेगी. उन्होंने कहा कि 72,3300 करोड़ केन्द्र ने हिमाचल को दिया लेकिन फिर भी पिछली सरकार ने कर्ज लिया. उन्होंने कांग्रेस पर फंड का बंदरबांट करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर भाजपा सख्ती बरतेगी. किसी को बख्शा नहीं जाएगा.
इसरो के द्वारा देश की 100वीं सैटेलाइट PSLVC40 के सफल प्रक्षेपण पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने देशवासियों और इसरो को बधाई दी.
जयराम सबसे युवा सीएम नहीं
बनीखेत से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने चर्चा में कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण जल्दबाज़ी में बनाया गया है. अभिभाषण जिस तरह से लिखा गया है वह दशवीं के बच्चे की तरह है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर सबसे युवा सीएम नहीं हैं. जब डॉ परमार मुख्यमंन्त्री बने 45 साल के थे, जब रामलाल ठाकुर बने 48 साल के थे, उसके बाद शान्ता कुमार जब सीएम बने तो वह 43 साल के थे और वीरभद्र सिंह 49 साल के थे. इससे पहले भी मुख्यमंन्त्री राहत कोष में विधायक पैसा देते रहे हैं जो मुख्यमंन्त्री होता है उसी का काम होता है कि वह राहत कोष को सुदृढ़ करें. वीरभद्र सिंह ने पैसा जेनरेट किया खर्च भी किया.
आशा कुमारी ने कहा कि भाजपा के विजन डॉक्युमेंट में एससी-एसटी एवं ओबीसी का जिक्र तक नहीं है. मुख्यमंन्त्री जयराम ठाकुर ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि इस अभिभाषण में 20 सदस्यों ने भाग लिया.
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही के संचालन में सहयोग के लिए विपक्ष का धन्यवाद. कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के जख्म अभी ताजे हैं. उनकी पीड़ा झलक रही है. लेकिन लोकतंत्र में हार को स्वीकार करना चाहिए.
सीएम ने कहा कि मुख्यमंन्त्री वीरभद्र सिंह अभी जवान हैं. तपाक से वीरभद्र सिंह उठे ओर कहा कि इसमें कोई शक है.
सीएम ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण को कम कहने वाले ये याद रखे कि वह कम बोलते है काम ज्यादा करते हैं. विपक्ष के लोग संयम रखें. सरकार को अभी 15 दिन का समय हुआ है. सरकार बदले की भावना से काम नहीं करेगी. प्रदेश के विकास के लिए काम करेंगे.
जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष कह रहा है कि सरकार आर्थिक स्थिति का रोना रो रही है, ऐसा नहीं है, लेकिन सच यही है कि हिमाचल 46,500 करोड़ के घाटे में है. 28,650 करोड़ का ऋण हिमाचल के ऊपर है. धर्मशाला के विधानसभा सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुड़िया केस में मारे गए आरोपी सूरज के परिवार को तीन लाख की फौरी मदद की घोषणा की.
दुर्गम इलाकों के संस्थानों को बंद नहीं करने की अपील
विपक्ष के नेता अग्निहोत्री ने कहा कि जो भी संस्थान खोले गये हैं उनको रहने दिया जाए क्योंकि वह दुर्गम इलाकों में खोले गये हैं. सरकार क्या इतना पैसा केन्द्र से लाएगी कि भविष्य में कर्ज न लेना पड़े. उन्होंंने पूछा कि एनएच की डीपीआर कौन बनाएगा व कितना पैसा आएगा इसके बारे में बताएं.
जबाव में मुख्यमंन्त्री ने कहा कि केन्द्र से छोटे से प्रदेश को जितना धन मिला उससे ज्यादा क्या होगा. डीपीआर प्रॉफेशनल तरीके से बनाई जाएगी. इसी के साथ राज्यपाल के अभिभाषण प्रस्ताव पास हो गया. विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिन्दल ने लोहड़ी की मुबारकवाद देते हुये कहा कि 333 मिनट सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया. 20 सदस्यों ने राज्यपाल के अभिभाषण की चर्चा में भाग लिया.
राष्ट्रगान के साथ 13वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया.