हमीरपुर (भोरंज). जाहू पंचायत के वार्ड सात में लगा हैंडपंप सात साल से खराब पड़ा है. बार-बार मांग करने पर इसे ठीक करने की बजाय बंद कर दिया गया है. पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने खराब पड़े हैंडपंप की गहराई करके दोबारा ठीक करने की मांग सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह से की है.
ग्रामीणों की मांग पर घरों के पास हैंडपंप लगाया गया था, उस समय हैंडपंप में काफी पानी निकला था लेकिन बाद में हैंडपंप के खराब होने पर ठीक नहीं किया गया और इसके ऊपरी भाग को खोल कर विभाग के कर्मचारी ले गए हैं और इसे बंद कर दिया गया है.
ग्रामीण इसे ठीक करने की कई सालों से मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक इसे ठीक नहीं किया गया है. ग्रामीणों के नलों में योजना से पानी न आने से ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है.