नई दिल्ली. मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने पैतृक गांव बोइरडीह पहुंचे. उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मौजूद रहे. इस दरम्यान वे अपने गांव से जुड़ी स्मृतियां भी साझा की. उन्होंने कहा कि गांव के आसपास के क्षेत्र में हुये विकास को देखकर अच्छा लगता है. इस दरम्यान वे पुरानी बातों को याद कर भावुक भी हो गये.
रघुवर दास ने छत्तीसगढ़ के पीडीएस सिस्टम की तारीफ करते हुये कहा कि बोइरडीह में अच्छी सड़कें हैं. सबके घरों में बिजली भी है इसे देखकर अच्छा लगता है. मौके पर रमन सिंह ने कहा कि रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड का काफी विकास हुआ है.
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वे अगली बार जब अपने गांव आयेंगे तो सबसे बात करेंगे. उन्होंने अपने बेटे की शादी में पूरे गांव को रांची बुलाने की बात कही. उन्होंंने अपने बेटे, बेटी और नातिन का परिचय ग्रामीणों से करवाया.
दौरे के दरम्यान राजनांद गांव के सांसद अभिषेक सिंह, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष सोनी, खुज्जी के विधायक भोलाराम साहू, डोंगरगांव के विधायक दलेश्वर साहू मौजूद रहे.