रांची. रामगढ़ और खूंटी जिले के 120 गांवों में विकास समिति का गठन किया जाएगा. मार्च 2018 तक राज्य के 32 हजार गांव में विकास समिति का गठन किया जाएगा. वैसे गांव जहां पर 50 प्रतिशत आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं वहां पर आदिवासी विकास समिति का गठन किया जाएगा. इन विकास समिति के अध्यक्ष महिला ही बन सकेंगी. सचिव 18 वर्ष से 25 वर्ष तक के नौजवान युवक- युवती होंगे. उक्त बातें शुक्रवार को रांची जिले के गेतलसूद (अनगड़ा) में आयोजित 40वां केंद्रीय श्रीरामकृष्ण किसान मेला में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही.
जोहार योजना के लिए 1500 करोड़ का बजट
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने गांव, गरीब और किसान के विकास के लिए प्रतिबद्ध प्रयास करने का काम किया है. राज्य में महिलाओं को सशक्त एवं समृद्ध बनाने के लिए जोहार योजना चलाई जा रही है. इस योजना के लिए 1500 करोड़ रुपए की राशि बजट में निर्धारित की गई है. जोहार योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों अशिक्षित और पढ़ाई छोड़ चुकी युवतियों को कौशल विकास प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है. जोहार योजना के तहत सरकार पशुपालन से जुड़ी महिलाओं को चार लाख रुपये तक का ऋण देगी और बाजार उपलब्ध करवाएगी.
किसानों से लाह खरीदेगी सरकार
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में कृषि ,पशुपालन एवं वनोपज महत्वपूर्ण संसाधन है. देश का लगभग 40 प्रतिशत लाह का उत्पादन झारखंड में ही होता है. लाह एवं तसर उद्योग के क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर हैं. उन्होंने कहा कि लघु उद्योग बोर्ड के माध्यम से किसानों से लाह खरीदा जाएगा.
महिलाओं के नाम रजिस्ट्री करवाने पर केवल एक रुपया का फीस
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को सशक्त एवं समृद्ध बनाने के लिए 50 लाख से नीचे की सम्पत्ति की रजिस्ट्री में मात्र एक रुपये फीस का प्रावधान रखा है. बेटियों के लिए तेजस्वनी योजना भी राज्य में प्रारंभ की गई है. 500 करोड़ के बजट वाली इस योजना के तहत बेटियों को प्रशिक्षित कर उन्हें वस्त्र उद्योग, तसर उद्योग, हेण्डीक्राफ्ट इत्यादि के क्षेत्र में रोजगार से जोड़ा जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2022 तक राज्य के सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही सरकार का लक्ष्य है. वर्ष 2022 तक माननीय प्रधानमंत्री की यह परिकल्पना है कि देश के सभी किसानों की आमदनी को दोगुना करना है. खेती-कृषि अपनाकर गरीबी समाप्त कीा जा सकती है.
शहद उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 300 मास्टर ट्रेनर
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान आधुनिक खेती पर जोर दें. वैज्ञानिक कृषि को बढ़ावा दें और जैविक खाद का उपयोग कर अपने खेत की उर्वरा शक्ति को बढ़ाएं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहद उत्पादन के लिए 300 मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण देने का काम कर रही है जो गांव-गांव में जाकर लोगों को प्रशिक्षित करेंगे. रामकृष्ण मिशन आश्रम संस्थान आदिवासी एवं गैर आदिवासी सभी तरह के लोगों को प्रशिक्षण दे रही है. मधुमक्खी पालन के क्षेत्र से जुड़ने वाले किसानों को 30-30 हजार के बॉक्स मदद के तौर पर उपलब्ध कराए जाएंगे.
स्थापित होगा विवेकानंद विश्वविद्यालय
मुख्यमंत्री ने आने वाले कैबिनेट की बैठक में राज्य में स्वामी विवेकानंद युनिवर्सिटी की स्थापना हेतु प्रस्ताव लाने की बात कही है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि एवं पशुपालन मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि किसानों को अब कृषि के साथ-साथ मत्स्य पालन एवं पशुपालन के लिए भी ऋण उपलब्ध करायी जाएगी.
कार्यक्रम में खिजरी विधायक राम कुमार पाहन, मुख्य सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अविनाश कुमार, कृषि सचिव पूजा सिंघल, रामकृष्ण मिशन आश्रम के अन्य स्वामी सहित बड़ी संख्या में किसान एवं ग्रामीण मौजूद रहे.