रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार निर्धारित समय में प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कृतसंकल्प है. रांची के बिरसा मुंडा ऑडिटोरियम परिसर में 243 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बेघरों को घर देने, सभी घरों तक 24 घंटे बिजली और पानी पहुंचाने और अच्छी सड़क बनाने में लगी हुई है.
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2022 तक सभी परिवारों को घर देने का लक्ष्य रखा है और झारखंड सरकार उसे पूरा करने में लगी हुई है.”
उन्होंने कहा कि रांची में 20 हजार परिवारों को मकान दिए जा चुके हैं, आगे एक से डेढ लाख परिवारों को बिजली और पानी के कनेक्शन के साथ पक्के मकान दिए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि गरीबों को भी सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार मिले और बिना किसी भेदभाव के सभी तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे.