गढ़वा. झारखड के मुख्यमंंत्री रघुवर दास ने 15 दिन के भीतर अनुसूचित जनजाति आयोग के गठन की बात कही है. बुधवार को शहर के नवादा मोड़ के पास उत्सव गार्डन में आयोजित बजट पूर्व संगोष्ठी में मुख्यमंत्री ने कहा कि सोन नदी से शहर में पाइप लाइन बिछाने का काम फरवरी से शुरू किया जायेगा. 1000 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद सोन नदी के पानी को पलामू के जलाशयों तक पहुंचाया जायेगा इससे जिले में पानी की कमी दूर हो जायेगी.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पहले एसी रूम में बैठ कर बजट की योजना बनाई जाती थी, जिससे अाउटपुट नहीं मिल पाता था. वहीं, पिछले तीन सालों से जनता के सुझाव के साथ बजट बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में 10 सालों तक स्थिर सरकार रहनी चाहिये. उन्होंने कांग्रेस पर दलितों और शोषितों को मुर्ख बनाने का आरोप लगाया, कहा कि गड्ढों को दो-चार साल में नहीं भरा जा सकता है.
पलामू प्रमंडल के प्री बजट कार्यक्रम में हिस्सा लिया। 70 साल की आज़ादी के बाद आज भी हम पिछड़े है आखिर क्यों? हमारी जनता क्या सोचती है। क्या बजट में होना चाहिए?#जनताकाबजट #NewJharkhand @PMOIndia pic.twitter.com/Eo89f7k6Et
— Raghubar Das (@dasraghubar) December 6, 2017
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1500 करोड़ की जोहाड़ योजना 17 जिलों के 68 प्रखंड में संचालित की जायेगी. वहीं, पलामू के डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री के संकल्प को पूरा करने के लिये ‘उग्रवाद मुक्त, अपराध मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में विकास और सुरक्षा का काम साथ-साथ चल रहा है. डीजीपी पांडेय ने कहा कि मंडारिया थाने के बूढ़ा पहाड़ के पास नक्सलियों से अंतिम लड़ाई चल रही है, उसे जल्द ही खत्म कर दिया जायेगा. डीजीपी ने कहा कि आने वाले समय में एक तिहाई थानों में महिला थानेदारों की नियुक्ति की जायेगी.
संगोष्ठी में मुख्य सचिव, अवर सचिव सहित विभिन्न विभागों के सचिव, डीजीपी तथा गढ़वा, पलामू और लातेहार जिले के करीब 300 प्रतिभागियों शामिल रहे. दिये गये सुझावों पर विभागों के सचिवों ने बजट में प्राथमिकता देने की बात कही। संगोष्ठी में वित्त विभाग के अवर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, शिक्षा सचिव एपी सिंह, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अविनाश कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव अराधना पटनायक, कृषि सचिव पूजा सिंघल, एनआरएचएम के निदेशक कृपानंद झा, उद्योग सचिव सुनील वर्णवाल, ऊर्जा सचिव मदन कुलकर्णी, पलामू के आयुक्त राजीव अरुण एक्का, पलामू के उपायुक्त अमित कुमार, गढ़वा उपायुक्त डा. नेहा अरोड़ा, एसपी एम अर्शी, पलामू के डीडीसी सुशांत गौरव, गढ़वा के डीडीसी फैज अक अहमद मुमताज, सदर एसडीओ प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे.