शिमला. हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को हार सामना करना पड़ा था. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अपनी अर्की सीट से जीत दर्ज की थी. इस सिलसिले में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को शिमला पहुंचे. कुछ ही देर में वह पार्टी नेताओं के साथ हार के कारणों पर मंथन करेंगे.
राहुल गांधी शिमला कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचें. राज्यकारिणी के अतिरिक्त जिला व ब्लॉक अध्यक्षों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं से मुलाकात की. समीक्षा बैठक के दौरान राहुल संगठन के कामकाज पर पूरा ब्यौरा लेंगे. इसके साथ ही जीते हुए विधायकों के साथ बैठक होगी. राहुल गांधी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सह प्रभारी रंजीता रंजन भी मौजूद रहेंगी.