नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने के बाद राहुल गांधी एक बार फिर गुजरात दौरे पर हैं. मंगलवार को राहुल गांधी ने कच्छ में रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मेरे खाने में गुजराती व्यंजन की भरमार है.
राहुल ने कहा कि कल मेरी बहन(प्रियंका गांधी) मेरे घर आईं थी, बहन ने कहा कि तुम्हारे किचन में सब गुजराती ही है. मूंगफली, खाखरा, आचार सब गुजराती है. उन्होंने कहा कि आप लोगों ने मेरी आदत बिगाड़ दी है. इससे मेरा वजन बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री का भाषण सुना है. उसमे 60 प्रतिशत भाषण कांग्रेस पर ही था. राहुल ने कहा कि यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस का नहीं बल्कि गुजरात के भविष्य के लिए है.