नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का विदेशी दौरा हमेशा भारत की राजनीति में उफान लेकर आता है. वह आजकल अमेरिका की यात्रा पर है. यहां उन्होंने एक स्वागत समारोह शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कभी पीएम मोदी को निशाना बनाया तो कभी उनकी पार्टी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि मैं भविष्यवाणी कर सकता हूं कि अगले तीन-चार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस भाजपा का सफाया कर देगी.
छह दिवसीय दौरा बना विवादों का केंद्र
राहुल गांधी छह दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं और बुधवार को भारतीयों के साथ उनकी पहली बातचीत थी जो विवादों का केंद्र बन चुकी है. नए संसद भवन पर अपनी टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता पर एक बार फिर विदेशी धरती पर भारत का अपमान करने का आरोप लगाया गया है. वहीं, अब राहुल गांधी ने भाजपा का सफाया करने की बात कह दी है.
राहुल गांधी गुरुवार को भारतीय अमेरिकी फ्रैंक इस्लाम द्वारा उनके लिए आयोजित एक स्वागत समारोह में पहुंचे थे. उन्होंने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि लोगों को गलहफहमी है कि भाजपा और आरएसएस का रथ इस तरह नहीं थम सकता है. जबकि ऐसा कुछ नहीं है. राहुल ने कहा कि मैं भविष्यवाणी कर सकता हूं कि अगले तीन या चार चुनाव हम भाजपा से लड़ेंगे और उनका सफाया होगा.
मीडिया PM मोदी के ही गाएगी गुणगान
कांग्रेस नेता ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं अभी आपको यह बता सकता हूं कि इन विधानसभा चुनावों में उनके लिए वास्तव में कठिन समय आने वाला है. हम उनके साथ वही करेंगे जो हमने कर्नाटक में किया है. राहुल ने भारत की मीडिया पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर आप भारतीय मीडिया से पूछेंगे तो वो यही कहेंगे कि नहीं ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. हालांकि, आप खुद ही देख सकते हैं, कर्नाटक में 10 मई को हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पर्याप्त बहुमत हासिल किया और भाजपा को सत्ता से बेदखल कर दिया.
भारत के लोगों का समर्थन नहीं साथ
राहुल ने थिंक-टैंक समुदाय के सदस्यों और सांसदों से कहा कि भारतीय मीडिया वर्तमान में भाजपा का प्रचार कर रही है. उन्होंने कहा कि आप खुद देखें कि 60 प्रतिशत आबादी न तो भाजपा को वोट देती है और नहीं पीएम मोदी को. लेकिन वे चिल्ला-चिल्ला कर अपनी जीत को बताने में अच्छे हैं क्योंकि उनके पास साधन है. हालांकि, भारतीय आबादी का विशाल बहुमत उनका समर्थन करने वाला नहीं है. एक अन्य सवाल के जवाब में गांधी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि कांग्रेस भाजपा को हराने में कामयाब होगी.
इस साल के अंत में पांच राज्यों – मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होंगे, जो 2024 में महत्वपूर्ण आम चुनावों के लिए मंच तैयार करेंगे.
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “विपक्ष बहुत अच्छी तरह से एकजुट है. हम सभी विपक्षी दलों के साथ बातचीत कर रहे हैं. मुझे लगता है कि वहां काफी अच्छा काम हो रहा है. यह एक जटिल चर्चा है, क्योंकि ऐसे कई राज्य हैं, जहां हम उन दलों के साथ कंपिटीशन कर रहे हैं. लेकिन मुझे विश्वास है कि विपक्ष का महागठबंधन होगा.”