नई दिल्ली. राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अमेठी जाने के बाद जहां कांग्रेस समर्थक जोरदार स्वागत में जुटे हैं. वहीं बीजेपी कार्यकर्ता राहुल गांधी का विरोध कर रहे हैं.
राहुल गांधी के दौरे के दूसरे दिन भी कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए. कांग्रेसी नेताओं ने प्रशासन पर पक्षपात करने का विरोध करते हुए धरना देना शुरू कर दिया. जिसके बाद हालत बिगड़ते देख पुलिस को उन्हें खदेड़ना पड़ा.
दौरे के दूसरे दिन गौरीगंज पहुंचे राहुल गांधी ने समर्थकों और व्यापारियों से मुलकात की. व्यापारियों ने जीएसटी को लेकर आ रही परेशानी को राहुल गांधी से साझा किया. इससे पहले सोमवार को भी कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प देखने को मिली थी.