नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिये हो रहे चुनाव के लिए सोमवार को राहुल गांधी नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिले की सोमवार को अंतिम तिथि है और अब तक कांग्रेस कि तरफ से किसी भी उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल नहीं किया है.
इस मौके पर राहुल गांधी के साथ पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मौजूद हैं. इसके साथ ही कांग्रेस के तमाम बड़े नेता, कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य, प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता पार्टी मुख्यालय में मौजूद रहेंगे.
बताया कि राहुल के पक्ष में 90 से ज्यादा नामांकन दाखिल किए जाने की संभावना है. चुनाव मैदान में राहुल गांधी के एकमात्र उम्मीदवार रहने की संभावना है.