नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव की शुरुआत द्वारका से कर रहे हैं. अपने दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि जो भी कमजोर हैं, गरीब हैं, उनके लिए भाजपा के दिल में जगह नहीं है जबकि अमीरोंं के लिए सारे दरवाजे खोल दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार किसानों की होगी.
राहुल गांधी गुजरात में बुधवार तक रहेंगे. इस दौरान वे सौराष्ट्र क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर रोड शो करेंगे. सौराष्ट्र में पाटीदार समुदाय का दबदबा है. इस इलाके में भाजपा पिछले तीन दशकों से मजबूत स्थिति में रही है. 182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा में 58 विधायक इसी क्षेत्र से जीतकर आते हैं.
राहुल गांधी ने सबसे पहले द्वारका के द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना की. वे पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल से भी मिले हैं.
राहुल गांधी ने द्वारका से जामनगर की यात्रा के लिए खुली जीप मांगी थी जिसे पुलिस ने सुरक्षा कारणों से मना कर दिया. अब वे अपनी यात्रा बस से पूरी करेंगे, जिसे खास तौर पर डिजाइन किया गया है.
राहुल गांधी अपने दौरे में पाटीदार बहुल इलाकों मोरवी, राजकोट और सुंदरनगर से गुजरेंगे. यात्रा के दौरान वे कई मंदिरों पर भी माथा टेकने पहुंचेंगे. कांग्रेस के प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल के मुताबिक तीन दशक में यह पहली बार है जब कांग्रेस का कोई बड़ा नेता इतने लंबे दौरे पर गुजरात आया है.