मंडी (जोगिंद्रनगर). जोगिंद्रनगर पठानकोट शानन रेलवे ट्रैक पर रेलवे की भूमि पर अवैध कब्जाधारियों ने शुक्रवार को स्वयं ही कब्जा हटाना शुरू कर दिया है. बताते चलें कि रेलवे की बहुमूल्य संपत्ति की देख-रेख में लापरवाही पर उच्च न्यायालय से कड़ी फटकार लगने के बाद रेलवे विभाग ने जोगिंद्रनगर में करीब 10 अवैध कब्जा धारकों को कुछ दिन पहले स्वयं कब्जा हटाने के नोटिस जारी किए थे.
रेलवे की भूमि पर अवैध कब्जों मे गौशालाएं, शौचालय, व लोगों के घरों को जाने-वाले रास्ते भी पड़ते हैं. शुक्रवार को रेलवे विभाग के राजस्व अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल और रेलवे के मजदूर औजारों सहित अवैध कब्जा हटाने के लिए जैसे ही जोगेंद्रनगर पहुंचे वैसे ही अवैध कब्जाधारकों ने स्वयं अपने-अपने कब्जे हटाने शुरू कर दिये.
देर शाम तक अधिकतर कब्जाधारकों ने अपने अवैध कब्जे हटा दिए ,जबकि कुछ कब्जे अगले एक दो दिन में हटाए जाने का अनुमान है. इससे पहले रेलवे ने जिला कांगड़ा व ऊना पर कई जगहों पर अवैध कब्जों को हटाकर अपनी बहुमूल्य संपत्ति को अपने अधिकार क्षेत्र में लिया है.