नई दिल्ली. मुंबई में 100 नई लोकल ट्रेन अाज शुरू की जा रही है. इसके साथ ही नवंबर महीने से 700 ट्रेन की गति बढ़ायी जायेगी. पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि मंत्रालय ‘फ्लेक्सी किराये’ में संशोधन पर भी विचार कर रही है.
रेल मंत्री ने कहा कि 100 नई ट्रेनों को शुरू करने से 77 लाख लोगों को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि फ्लेक्सी किराया योजना को और बेहतर किया जा सकता है ताकि लोगों को अतिरिक्त कर नहीं देना पड़े. उन्होंने कहा कि 28 मेल ट्रेन को सुपरफास्ट ट्रेन में बदला जाएगा. उन्होंने सभी ट्रेनों और स्टेशनों पर वाई-फाई लगाने की बात कही. हालांकि उन्होंंने यह नहीं बताया कि यह काम कब से शुरू किया जाएगा और इसकी समय-सीमा क्या होगी.
क्या है फ्लेक्सी किराया
रेलवे ने पिछले साल सितंंबर में सभी प्रीमियम ट्रेनों के लिये फ्लेक्सी किराया लागू किया था. इसमें पहले 10 फीसदी सीटों पर सामान्य किराया लगता है, लेकिन ज्यों-ज्यों सीटें बुक होती जाती है किराया बढ़ता जाता है. इसमें हर दस फीसदी सीट की बुकिंग होने पर 10 फीसदी किराया बढ़ता है. योजना लागू होने के बाद अबतक रेलवे को 504 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी हुई है. प्रीमियम ट्रेनों में राजधानी, शताब्दी और दुरंतो रेल शामिल हैं. रेलवे की ये ट्रेनें बाकी ट्रेनोंं की अपेक्षा सही समय पर चलती हैं और यहां गंदगी कम देखने को मिलती है.