गोमो बाजार(धनबाद). रेलवे कर्मचारियों ने तय समय से अधिक देर तक काम करवाने के खिलाफ हल्ला बोल सभा का आयोजन किया. बुधवार को ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के बैनर तले जुटे कर्मचारियों ने केन्द्र सरकार की नीतियों की आलोचना की.
यूनियन के महामंत्री डीके पांडेय ने कहा कि केन्द्र सरकार की नीतियो की वजह से कर्मचारियों को अधिक देर तक काम करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार रेल कर्मियों का मानसिक शोषण कर रही है. रेल चालक, सहायक, ट्रैक मैन गार्ड व कैरेज विभाग के कर्मी तनाव में ड्यूटी करते हैं. केंद्रीय संगठन मंत्री पीके मिश्रा ने कहा कि कर्मियों से अधिक ड्यूटी लेना, समय से छुट्टी नहीं मिलना सहित कई समस्याएं हैं.
कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने यूनियन की सदस्यता ली.