हमीरपुर(भोरंज). मंडल में एक घंटे हुई झमाझम बारिश से कटी फसल को काफी नुकसान हुआ है. अचानक उमड़े बादल जमकर बरसे. एकाएक हुई बारिश से किसानों को संभलने तक का मौका नहीं मिला. कई किसानों ने फसल काटकर खेतों में रखी थी. मक्के की फसल को बारिश से नुकसान पहुंचा है.
गौरतलब है कि बरसात और तूफान से पहले ही मक्के और धान की फसल खेतों में बिछ गई है. अब बारिश ने किसानों को फिर परेशान कर दिया है. समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के माध्यम से पिछले एक सप्ताह से समाचार आ रहे हैं कि दो या तीन दिन भारी बारिश होने की संभावना से फसलों पर संकट छाने लगा है.
भारी बारिश के बाद किसान फसलों को बचाने में जुटे हैं. जिन किसानों ने सोयाबीन व मक्के की फसल काट ली है, वे इसे निकाल रहे हैं. मक्के व सोयाबीन की फसल पककर तैयार है. उधर, बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार अभी दो-तीन दिन तक बारिश होगी. किसानों की परेशानी यह है कि उनके खेतों में मक्के, सोयाबीन व धान की फसल पककर तैयार है. बारिश के कारण पकी हुई फसलों को काफी नुकसान हुआ है. गुरुवार के दिन तेज धूप खिली रही, लेकिन शुक्रवार को अचानक भारी बारिश हो गई.