नई दिल्ली. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में गुरुवार से हो रही भारी वर्षा से सभी स्कूल कॉलेजों को बंद रखा गया है. इसके साथ ही सरकार ने आईटी कंपनियों को भी बंद करने की हिदायद दी गई है.
अगले 24 घंटे में तेज बारिश होने की संभावना जतायी गई. इस बारिश से चेन्नई के कांचीपुरम और तंजावुर इलाकों में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है और साथ ही कहा कि घबराने वाली बात नहीं है.गुरुवार से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से कई इलाको में जलभराव की स्तिथि देखने को मिली और साथ ही ट्रैफिक पर भी इसका असर देखने को मिला. सैकड़ों लोग कई घंटे तक ट्रैफिक में फंसे रहे .