जयपुर: आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान ने आज जयपुर के टाउन हॉल कार्यक्रम में गारंटी कार्ड लॉन्च किया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और सीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा, 9 साल पीएम रहने के बाद आज जब चुनाव करीब आया तो एक नया शगूफा लेकर आए और वन नेशन वन इलेक्शन. तो हम इसके खिलाफ है. हमारा नारा है वन नेशन 20 इलेक्शन. करोड़पति के बेटे और किसान के बेटे, दोनों को एक जैसी शिक्षा मिलनी चाहिए तभी देश की तरक्की होगी.
सरकार बनने पर दी हुई गारंटी पूरी करेंगे- CM केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने इस अवसर पर राजस्थान की जनता को छह गारंटी दी. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि हमने जहां भी गारंटी दी वहां पूरी की है. अगर इसमें झूठ मिले तो हमें वोट मत देना. तो पहली गारंटी है, 24 घंटे मुफ्त बिजली, 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे. एक देश एक शिक्षा व्यवस्था, सरकारी स्कूलों को दिल्ली जैसा शानदार बनाएंगे. कच्चे टीचरों को पक्का करेंगे. टीचर केवल टीचिंग का काम करेगा. स्वास्थ्य की गारंटी. 18 साल की उम्र की महिला के बैंक खाते में 1000 रुपए देने का वादा. शहीद को एक करोड़ रुपए. कच्चे सरकारी कर्मचारियों को पक्के करेंगे. साथ ही रोजगार का इंतजाम करने का वादा.
पंजाब सीएम ने दिखाया आइना
पंजाब सीएम भगवंत मान ने राजस्थान की सरकार के साथ ही भाजपा की केंद्र सरकार पर जमकर तंज कसा. कहा – हम जुमले वाले नहीं हम तो जो कहते हैं वहीं करते हैं. वे दिल्ली में खुलकर काम नहीं करने देते. कुछ न कुछ अड़चनें लगा देते हैं. पर हम दिल्ली और पंजाब दोनों जगह मोहल्ला क्लिनिक चलाने में सफल रहे. दिल्ली के सरकारी स्कूल इस वक्त सबके सामने उदाहरण हैं.