जयपुर : राजस्थान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित पेंशन योजना के तहत विधवाओं, तलाकशुदा और दिव्यांगों की पेंशन अब बढ़ा दी गई है. एकल नारी पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष से 75 वर्ष तक की आयु वाले पेंशनधारी महिलाओं को अब 500 के बजाय अब 1000 रूपये मिलेंगे.
साथ ही 75 वर्ष से अधिक आयु वाली महिला पेंशनरों को पेंशन राशि रुपए 750 से बढ़ाकर 1500 रुपए हो जाएगी. इसी प्रकार दिव्यांग सम्मान पेंशन योजना के तहत 75 वर्ष तक की आयु वर्ग के पेंशनरों की आयु सीमा समाप्त कर सभी पेंशनरों को 750 रुपए की पेंशन दी जाएगी. अब तक एक से आठ वर्ष तक आयु वर्ग के दिव्यांगों को 250 रुपए व आठ से 75 वर्ष तक के दिव्यांगो को 500 रुपए की पेंशन मिल रही थी.
विभगीय मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि लगभग 6 लाख 23 हजार से अधिक पेंशनरों को बढ़ी हुई पेंशन का लाभ मिलेगा. जिसमें एक से 75 वर्ष के चार लाख से अधिक दिव्यांगों को यह लाभ मिलेगा एवं एक लाख 84 हजार 295 एवं 75 वर्ष से अधिक आयु के 39 हजार 27 विधवा महिलाओं को बढ़ी हुई पेंशन का लाभ मिलेगा.