जयपुर: राजस्थान में विधान सभा चुनाव से पहले कुल 113 विधायक मुंबई जा रहे हैं. इसके लिए विधिवत रजिस्ट्रेशन कराया गया है. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी 15 से 17 जून तक मुम्बई में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज रवाना होंगे.
ओम बिरला लेंगे हिस्सा
इनके साथ विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा भी मुम्बई जा रहे है. सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, डॉ. मीरा कुमार, डॉ. मनोहर जोशी और शिवराज पाटिल मौजूद रहेंगे. एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेन्ट, भारतीय छात्र संसद और अतुल्य भारत निर्माण फाउण्डेशन की ओर से सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.
राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में होंगे शामिल
राजस्थान से इतनी बड़ी संख्या में कहीं भी पहली बार विधायक जा रहे है. विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने बताया कि सभी राज्यों के विधायकों का सम्मेलन पहली बार हो रहा है. इस सम्मेलन में दो हजार से अधिक विधायक शामिल होंगे. इसमें विधानसभाओं की परम्पराओं, नियम प्रक्रियाओं के अलावा जनहित से जुडे मुद्दों पर विभिन्न सत्रों का आयोजन भी होगा.
इसमें भाग लेने के लिए राजस्थान से 113 विधायकों ने पंजीकरण कराया है. सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों के विधायक लोकतंत्र को मजबूत बनाने और सुशासन के मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे.
विधायकों के कौशल और क्षमता को बढ़ाना उद्देश्य
इस सम्मेलन का उद्देश्य बहुत क्लीयर है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विधायी प्रतिनिधियों और विधायकों के कौशल और क्षमता को बढ़ाना इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है. इसके पीछे की वजह बताई जा रही है कि उनकी कानून बनाने और नीति निर्माण की प्रक्रिया को और सुदृढ़ किया जा सके.
आपसी सहयोग को बढ़ावा देना और विधायी भाषण की गुणवत्ता में सुधार भी सम्मेलन का उद्देश्य बताया जा रहा है. इस बार चुनाव से पहले विधायकों को मुंबई ले जाने की चर्चा है.