जयपुर. मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सोमवार को राज्य विधानसभा में प्रदेश का वित्तीय वर्ष 2018-19 का बजट पेश किया. चुनावी साल होने के कारण उन्होंने इस बजट में सभी को खुश करने की कोशिश की है. इस बजट में किसानों का खास ख्याल रखा गया है. बजट में सभी गांवों को सड़कों से जोड़ने, किसानों की कर्जमाफी समेत कई लोक-लुभावन घोषणाएं की गई हैं. इस बार के बजट में राज्य की जनता पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है. वसुन्धरा राजे ने 2 घंटे 11 मिनट तक लंबे अपने बजट भाषण में शेरों- शायरी भी किया. बजट से पहले विधानसभा में विपक्ष ने सदन में हंगामा भी किया. अपने बजट को राजस्थान को आगे बढ़ाने वाला बताने वाली वसुन्धरा ने सदन में बताया कि बजट बनाने में उनकी सरकार ने दो लाख से ज्यादा किसानों से संवाद किया.
एक नजर बजट पर :
-80 साल से ऊपर उम्र वाले बुजुर्गों के लिए बस फ्री
-इलाज के लिए मिलेगी बेहतर सुविधा
-80 साल के उपर के बुजुर्ग को बस यात्रा फ्री
-जयपुर को अंतराष्ट्रीय स्तर पर लाने की कोशिश
-भामाशाह योजना से लोगों को मिला सीधा लाभ
-ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कों का नवीनीकरण
-26 जलाशयों को जोड़ा जाएगा
– 7 जिलों में संचित क्षेत्रों को होगा विकास
– डेढ़ लाख युवको को नौकरी दी
– अकलेरा में मुख्य नाला पक्का होगा
– जयसमंद झील से मिलेगा कई जिलों को पानी
-रामनिवास बाग से बनेगा अंडरपास
– 47 हजार करोड़ की डीपीआर प्रस्तुत
-13 जिलों पेयजल के लिए 37 हजार करोड़
– बूंदी में होगी नई पेयजल योजना की शुरूआत
– गांव-ढ़ाणियों को मिलेगा शुद्ध पानी
– सितंबर 2018 तक सभी पेयजल परियोजना पूरी होगी
– विद्युत उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी
-पेयजल के लिए राजस्थान को आम्मनिर्भर बनाना है
– जयपुर में 10 करोड़ की लागत से सड़क सुरक्षा केन्द्र बनेगा
– कछावन पेयजल योजना की होगी शुरूआत
– 7 लाख नए घरों को मिलेगा बिजली कनेक्शन
– रिफाइनरी से 1 लाख लोगो को मिलेगा रोजगार
– किसानों का ब्याज माफ
– शुद्ध पानी के लिए 500 आरओ प्लांट लगाने की घोषणा
– किसानों को 50000 तक की कर्ज माफी की घोषणा
-राज्य कृषक राहत आयोग की घोषणा
– 2 लाख कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे
जानिए क्यों खास है इस बार छत्तीसगढ़ का बजट
– 30 सितंबर 2017 तक अल्पकालीन कर्जे की एक बार माफी
– ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया पेपरलेस
– 350 करोड़ की लागत से भंडार बनेगे
– सरसों चने के समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए ब्याज मुक्त ऋृण
– 500 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त त्रृण समर्थित मूल्य की खरीद के लिए
-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का वेतन 4730 से 6000, आशा सहयोगनी को 1850 की जगह 2500 रुपए,
-1000 नर्सिग टीचर ट्रेनी की भर्ती
-ऊटंनी दूध के प्रसंस्करण लिए जयपुर में बनेगा मिनी प्लांट
-कुएं और नलकूप के जलहोज बनाने के लिए 50 फीयदी अनुदान मिलेगा
-सेनेटरी पेड के लिए 76 करोड़ रुपए, 28 नई पीएचसी
-शाहपुरा और भीलवाड़ा के सेटेलाइट अस्पताल में अब 100 बेड होंगे
-जिला चिकित्सालय में रूफटॉप सोलर प्लांट लगेंगे
-अन्नपूर्णा भंडार के जरिए सेनेटरी पेड्स उपलब्ध होंगे
-एसएमएस अस्पताल को ट्रोमा सेंटर से जोड़ा जाएगा
-जवाई भार के पुनरभरण का होगा काम
-जयपुरिया अस्पताल में स्वाइन फ्लू जांच केन्द्र
– नागर कोटी को बधाई और 25 लाख के साथ यूथ आईकन अवॉर्ड की घोषणा
-प्रतियोगी परीक्षा देने वालों को मुफ्त यात्रा
-आदर्श मदरसा योजना के लिए 25 करोड़ से अधिक खर्च की घोषणा
-मदरसों का होगा आधुनिकरण
-सभा महाविद्यालयों में फ्री वाई-फाई
-24 राजकीय आईटीआई खुलेगी नई महिला विंग
– आरीपीएससी और यूपीएससी में इंटरव्यू देने वाले अभ्यर्थियों को मुफ्त यात्रा
– बसेड़ी-धोलपुर में नए कॉलेज खुलेंगे
– भैरोसिंह शेखासत अंत्योदय स्वरोजगार योजना
-एसएमएस स्टेडियम के लिए 3 करोड़
– 5 करोड़ की लागत से जगतपुरा शूटिंग रेंज को बनाया जाएगा अंतराष्ट्रीय
-जिन किसानों के घर बिजली नही है उन्हें सोलर लैंप दिए जाएंगे, रतनगढ़-चुरू में इंडोर स्टेडियम
-जयपुर, बीकानेर और झालावाड़ में नए लैब बनेंगे
-आईटीआई में ऑनलाइन परीक्षा होगी
-प्रदेश में 8 नए आईटीआई खुलेंग
-85 फीसदी से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को दी जाएगी स्कूटी
-उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 273 करोड़
-दिव्यांगो की सहायता वाली संस्थओं को 1 लाख रुपए मिलेगा
-भामाशाह कार्ड धाराकों को 1 लाख का दुर्घटना बीमा
-प्रत्येक नगरपालिका में बनेगा अंबेडकर भवन
-सचिवालय को ग्रीन बिल्डिंग में तब्दील किया जाएगा
-सातवें वेतना आयोग का 6 हजार करोड़ का एरियर भुगतान
-जनजाति क्षेत्रों में 5 खेलछात्रावास बनेंगे
-77000 शिक्षकों की भर्ती
-महिला कर्मचारियों के लिए चाइल्ड केयर लीव की घोषणा
-75000 नए पदों पर नई भर्ती
-जेसीटीएल 400 नई मशीन प्रदूषण के लिए जयपुर में चलाएगा
-80000 हजार पुलिकर्मियों को मेस भत्ता बढ़ा
-2000 पटवारियों की भर्ती
-शहीद सैनिकों को 25 लाख
– 25 करोड़ की लागत से अजमेर में महर्षि दयानंद सरस्वती स्मारक बनेगा
– अजमेर में नौसर घाटी पर टनल बनेगा, व्यपारिक कल्याण बोर्ड की घोषणा
– पत्रकारों के आवास के लिए 25 लाख ऋृण पर ब्याज अनुदान योजना
– पत्रकार साहित्यकार कल्याण कोष से 1 लाख की सहायता
-राजधारा सिटीजन मोबाइल एप लाया जाएगा
-एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाएगा
आलू, प्याज और टमाटर के लिए रेफ्रिजरेटेड वैन की मंजूदी
-सभी किसान सभी किसान से स्थाई लगान से मुक्त
-कृषि भूमि पर लगने वाले सभी भू-राजस्व माफ
-मंदिर माफी से जुड़े सभी मामले निस्तारित होंगे
-कृषि आधारित उद्योग और ईकाईयों के गठन पर ब्याज अनुदान मिलेगा
-प्रदेश में बनेगा व्यापारिक कल्याण बोर्ड
-गरीबों के आवास की रजिस्ट्री पर बड़ी छूट
-पंजीयन शुल्क की सीमा घटाई,
-स्टाम्प ड्यूटी रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ाई
– मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत छूट मिलेगी
-डीलर्स की वेट समस्या को दूर करने में राहत
-बजरी खनन के लिए छोटी साइज के पट्टे दिए जाएंगे और जो अधिकतम बोली लगाएगा उसे ही दिया जाएगा
-प्रस्ताव में नही लगाया जाएगा कोई भी नया कर
-एक मुश्त राशि जमा कराने पर छूट का लाभ
बजट की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें :