शिमला: नगर निगम चुनाव को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. राजीव शुक्ला ने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार ने शिमला में विकास नहीं किया. भाजपा मोदी के नाम पर नहीं बल्कि अपने काम पर चुनाव लड़े. शिमला में कांग्रेस ने ही विकास किया है और भाजपा ने पटरी से उतारा है.
मोदी नहीं अपने काम पर नगर निगम चुनाव लड़े भाजपा
भाजपा मोदी के नाम पर नहीं, पिछले पांच साल में किए कामों के आधार पर चुनाव लड़े. भाजपा शासन में शिमला अपना गौरव खो चुका है. कांग्रेस उसे लौटाने का काम करेगी. कांग्रेस सरकार शिमला को तारों के जाल से छुटकारा दिलाएगी. हमने सत्ता में आते ही एटिक को नियमित किया है. शिमला नगर निगम की जनता से अनुरोध है कि कांग्रेस को निगम चुनावों में समर्थन दें. शिमला शहर के कायाकल्प के लिए कांग्रेस सरकार कृत संकल्प है.
BJP ने कंक्रीट का जंगल बना दिया शिमला को- CM सुक्खू
राजीव भवन में मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम सुखविंद्र सुक्खू ने कहा कि शिमला को बीजेपी ने कंकरीट का जंगल बना दिया है. बीजेपी को पीएम मोदी के नाम पर नहीं, पिछले पांच साल में किये कामों के आधार पर लोगों से वोट मांगने चाहिए. शिमला बीजेपी के शासन में अपना गौरव खो चुका है जबकि कांग्रेस उसे लौटाने का काम करेगी.
इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री, सह प्रभारी तेजेंद्र सिंह बिट्टू जी, कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान जी, विक्रमादित्य सिंह जी व अनेक विधायक मौजूद रहे.