हमीरपुर. हिमाचल के वरिष्ठ साहित्यिकार तथा इरावती पत्रिका के संपादक राजेंद्र राजन ने अपने ताजा प्रकाशित उपन्यास ‘मौन से संवाद’ की एक प्रति आज पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल को उनके निवास समीरपुर में भेंट की. गौरतलब है कि कम समय में चर्चा में आने वाले इस लघु उपन्यास का विमोचन हाल ही में दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में किया गया था.
स्थानीय बाशिंदों की व्यथा-कथा
‘मौन से संवाद’ उपन्यास राजेंद्र राजन का दूसरा लघु उपन्यास है. इससे पूर्व ‘सैलीब्रेशन’ भी चर्चित रहा था. उनके चार कहानी संग्रह छप चुके हैं. यह लेखक की नौवीं किताब है. ‘मौन से संवाद’ का कथानक सर्दियों में चम्बा के पांगी समाज के संघर्ष के इर्द-गिर्द रचा गया है. उपन्यास में सरकारी कर्मचारियों की तकलीफों के अलावा समय पर हैलीकाप्टर की उड़ानें न हो पाने के कारण दम तोड़ते मरीजों और स्थानीय बाशिंदों की व्यथा-कथा को रोचक कथा के साथ प्रस्तुत किया गया है.
धूमल ने राजन के प्रयासों की प्रशंसा की
उपन्यास के पात्रों की जीवन्तता ही इस पुस्तक का प्राण-बिन्दु है. प्रो. धूमल ने कहा कि लेखक ने पांगी के कबायली समाज की पीड़ा व दुश्वारियों का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया है. हिन्दी साहित्य को लगातार समृद्ध करने के लिये धूमल ने राजन के प्रयासों की प्रशंसा की.