जोगिंद्रनगर (मंडी). मजबूत समाज के लिए महिलाओं का सशक्त होना अनिवार्य है. विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंंगे. विधायक निधि साथ-साथ अपनी नेक कमाई का भी हिस्सा नारी उत्थान के लिए खर्च करना प्राथमिकता रहेगी. शनिवार को जोगिंद्रनगर तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि जिस प्रदेश और समाज में महिलाओं का सम्मान होता है वहां पर विकास भी शिखर पर होता है. इस अवसर पर उन्होंने अंतर्जातीय विवाह करने पर 3 लाख 50 हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप बांटे.
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महज एक महीनें के अंदर ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए गुड़िया हेल्पलाइन नबंर जारी कर बड़ी सौगात दी है. इससे प्रदेश में किसी भी जगह पर महिला उत्पीड़न के दौरान पुलिस की टीम कुछ ही मिनटों में पहुंचकर शरारती तत्वों को खदेड़ेगी. उन्होंने मौके पर 20 से अधिक महिलाओं को स्वरोजगार के उद्देश्य से सिलाई मशीनें वितरित की और उपमंडल में अंतर्जातीय विवाह पुरस्कार योजना के तहत 3 लाख 50 हजार रुपए की राशि भी महिलाओं को प्रदान की.