सुजानपुर (हमीरपुर). विधायक राजेन्द्र राणा ने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर अब चुनाव नजदीक आते देख जनता की नब्ज टटोलने निकल पड़े हैं. लेकिन अब कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि हमीरपुर क्षेत्र की जनता ने हाल ही में संदेश दे दिया है. राणा ने कहा कि जनता ने उन्हें 3 बार सांसद चुना लेकिन उनकी हमेशा जनता से दूरी रही, अब चौथी बार जनता के सामने बहाना नहीं चलेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद हमीरपुर संसदीय क्षेत्रवासियों के हकों की आवाज बुलंद करने में नाकाम साबित हुए हैं.
उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित हुए और विकास का रथ ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ मुड़ा था परन्तु विधानसभा में सत्ता पक्ष अनावश्यक मुद्दों को उठा रहा है. प्रदेश की जागरूक जनता चाहती है कि सकारात्मक राजनीति के तहत प्रदेश विकास की ओर अग्रसर हो न कि बदले की भावना में 5 वर्षों के कार्यकाल को गंवा दिया जाए.
कर्जा लेकर चल रहीं हर राज्य की सरकारें
उन्होंने कहा कि देश में लगभग हर राज्य की सरकारें कर्जा लेकर ही चल रही हैं. यहां तक कि केंद्र को भी समय.समय पर कर्जा लेना पड़ता है. इस मुद्दे पर बार.बार बेवजह रोने एवं बयानबाजी करने की बजाय प्रदेश सरकार को चाहिए कि केंद्र में वह अपनी पार्टी की सरकार होने का फायदा ले और प्रदेश को कर्जमुक्त करने के लिए बेलआऊट पैकेज के साथ.साथ औद्योगिक पैकेज लेकर आएं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. देवभूमि के नाम से विख्यात प्रदेश में टूरिज्म व होटल इंडस्ट्री को विकसित करने के साथ-साथ जहां पर सड़कें नहीं हैं वहां के लिए हैलीटैक्सी और हैलीकॉप्टर की सेवाएं शुरू कर दी जाएं तो इससे जहां प्रदेश के बेरोजगारों को परोक्ष व अपरोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा वहीं सरकार के खजाने में रैवेन्यू का ग्राफ भी बढ़ेगा.