सुजानपुर (हमीरपुर). सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने विधानसभा चुनाव में उतरने से पहले जनता से किए गए वादे को पूरा करने का कार्य शुरू कर दिया है. इस कड़ी में सबसे पहले 11 लाख रुपये की देकर वादा पूरा किया है.
राजेंद्र राणा को पंचायत छेनेरह लाहदू और डोली गांव में करीब 11 लाख वितरित किए. इसमें पांच लाख प्रथम मतदान पंचायत चनेरह दूसरे नंबर पर आने वाली पंचायत लाहडू को तीन लाख तीसरे स्थान पर आने वाली पंचायत डोली को भी तीन लाख रुपये दिए.
विधायक ने कहा कि विकास के नाम पर ही उन्हें जीत मिली है और आने वाले समय में भी विकास बंपर तरीके से विधानसभा क्षेत्र में करवाया जाएगा. प्रदेश सरकार जिस तरह बंपर एनर्जी दिखाकर अफसरशाही को ताश के पत्तों की तरह फेंट रही है अगर इतनी ही एनर्जी दिखाकर प्रदेश में विकास का पहिया घुमाया जाए तो कुछ और बात होगी.
उन्होने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह से बीते तीन दिन में प्रदेश सरकार ने अफसरशाही को नचाया है. नचाने के बावजूद भी अफसरशाही जहां-जहां ट्रांसफर की गई है वहां पर नियुक्तियां नहीं कर रही है और एक दिन में तीन.तीन बार उनके तबादले हो रहे हैं.
गौरतलब है कि सुजानपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर राजेन्द्र राणा ने बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल को चुनाव में हराया था.