सुजानपुर(हमीरपुर). सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने यहां के छुटभैया नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि थानेदारी चलाने की जो प्रथा उन्होंने चला रखी है उसे बंद कर दें. लोगों को डराने-धमकाने का कार्य बंद कर दें. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा पार्टी और उनके कार्यकर्ताओं का यही हाल रहा तो आने वाले लोकसभा चुनाव में उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. विधायक सुजानपुर के चिल्ड्रन पार्क में आयोजित कार्यकर्ता धन्यवाद समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
विधायक ने क्षेत्रवासियों को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि इलाके में पूर्व कांग्रेस सरकार की तर्ज पर जैसे विकास कार्य होते आए हैं. इस सरकार में भी इसी तरह कार्य होंगे. उन्होंने कहा कि सुजानपुर से ही विधायक बना है और सुजानपुर की ही जनता इस बार यहां से सांसद को जीत दिलाएगी. विधायक ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि उन्हें भाजपा और उनके कार्यकर्ताओं से डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि धूमल को मैंने नहीं जनता ने हराया. विधायक ने कहा कि वह जहां भी जा रहे हैं वहां पर पक्ष और विपक्ष के सभी विधायकों ने उनसे यही पूछा कि उन्होंने धूमल को कैसे हराया.