ज्वालामुखी(कांगड़ा). सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने जीत के बाद ज्वाला जी के दरबार में परिवार सहित दर्शन किए. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा पूर्व ट्रस्ट प्रधान दिव्यांशु भूषण भी इस मौके पर उनके साथ मौजूद रहे.
राजेंद्र राणा ने पत्रकारों से कहा कि मां ज्वाला जी ने उनकी मुराद पूरी की है. उन्होंने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि 2019 के चुनावों में हिमाचल में चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस का परचम लहराएगा और भाजपा को करारी शिकस्त दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में महंगाई चरम पर पहुंच गई है और जनता पूरी तरह से त्रस्त है. चाहे वह आम रोजमर्रा की चीजें हो या रोज बढ़ते हुए पेट्रोल डीजल के दाम. वहीं पुजारी धर्मेद्र शर्मा ने उनको ज्वाला मां की चुनरी भेट की और प्रतीक भेट किया.