हमीरपुर(सुजानपुर). राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेन्द्र राणा 3 से 5 अक्टूबर तक सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर होंगे. इसकी जानकारी शनिवार को एक सरकारी प्रवक्ता ने दिया. जिसमें बताया गया कि राजेन्द्र राणा 3 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे धैल से नागलम्बर सम्पर्क सडक़ का भूमि पूजन करेंगे. उसके बाद 11 बजे सन्नू-दराटी सम्पर्क सडक़ का उदघाटन करेंगे.
शाम 2:30 बजे ग्राम पंचायत पनोह के अंतर्गत गांव चौरी में ‘फॉरेस्ट इंसपैक्शन गैंगहट’ का शिलान्यास करेंगे जिसके बाद राणा एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसी दिन शाम 3:30 बजे वह ग्राम पंचायत ख्याह के तहत ख्याह लुहाखरियां में स्वास्थ्य उप केन्द्र भवन की आधारशिला रखेंगे. उसके बाद शाम 5 बजे कंगरी गांव में पेयजल टैंक का लोकार्पण करेंगे.
4 अक्टूबर का कार्यक्रम
राजेन्द्र राणा 4 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे जीपी चारियां दी धार के तहत भराईयां दी धार से लम्बर सम्पर्क सड़क का भूमि पूजन करेंगे. इसके बाद 11:30 बजे ठानां टिक्कर से जटां दी धार वाया चमारड़ा सम्पर्क सड़क का तथा 1:30 बजे री से चबूतरा वाया लाहौल सम्पर्क सडक़ों का भूमि पूजन किया जायेगा.
राणा शाम 3 बजे ग्राम पंचायत चबूतरा में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा स्तरोन्नत किये गये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चबूतरा का शुभारम्भ करेंगे. इसके साथ ही राणा जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसी दिन सांय 4:30 बजे वह जीपी झनियारी के तहत गांव लडियाणां सडियाणां में पेयजल टैंक का भी लोकार्पण करेंगे.
राणा का अंतिम दिन का दौरा
विधानसभा क्षेत्र के दौरे के अंतिम दिन राजेन्द्र राणा 5 अक्तूबर को सुबह 10 :30 बजे पटलांदर-री सडक़ पर जीहण से चकरियाणां सम्पर्क सडक़ का भूमि पूजन करेंगे. इसके बाद 11:30 बजे सम्पर्क मार्ग चलोह का भूमि पूजन किया जायेगा. दोपहर बाद 12:30 बजे टिक्करू से चकलियाह सम्पर्क मार्ग का भूमि पूजन करने के बाद 1:30 बजे ग्राम पंचायत टीहरा के अंतर्गत टीहरा में पेयजल टैंक का उदघाटन करेंगे.
अंत में शाम को 3:30 बजे ग्राम पंचायत गवारडु में पेयजल टैंक का लोकार्पण करने के बाद जनता के सामने अपनी बात रखेंगे. इस दौरान वह लोगों की समस्याओं को भी सुनेंगे तथा सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के माध्यम से मौके पर मामलों को निपटाने का प्रयास करेंगे.