बिलासपुर(घुमारवी). विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी मुख्य संसदीय सचिव राजेश धर्माणी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के पहले दिन औहर व बकरोआ पंचायत का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल में घुमारवीं चुनाव क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं तथा आगे भी यह प्रयास रहेगा.
उन्होंने कहा कि घुमारवीं को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा, इसके लिए पिछले पांच सालो मे विकास की गंगा बहा दी है. घुमारवी विधान सभा क्षेत्र में पांच सालो मे इतना विकास हुआ है, जो पिछले पच्चीस सालो मे नही हुआ है. उन्होंने जनता से आग्रह किया कि घुमारवीं विधान सभा के विकास को आगे बढ़ाने के लिए उनके पक्ष में मतदान करें तथा विरोधियों के बहकावे में न आए तथा सभी लोग अपने मताधिकार का जरूर उपयोग करें.