पछाड़. राजगढ़ में पति और पत्नी के साथ मारपीट होने का मामला सामने आया है. गांव जाजर के स्थाई निवासी सतपाल ने राजगढ़ ठाणे में अपने मामा नरेश व उसके बड़े बेटे अरुण के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पूरा मामला जमीन विवाद के साथ जोड़ा जा रहा है.
शिकायत में कहा गया है कि जब सतपाल अपने पत्नी निशा देवी व तीन महीने के छोटे बेटे के साथ अपना वोट डालने धरोटी स्कूल जा रहे थे. रास्ते में उन्होंने देखा कि उनके खेत से उनके मामा नरेश (गुड्डू) का बेटा अरुण घास काट रहा था. इस पर सतपाल ने उनसे पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रहा है तो इस पर अरुण दोनों पति-पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. इसके बाद जब वोट डालकर सतपाल और उसकी पत्नि वापस आए तो अरुण और नरेश (गुड्डू) ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे सतपाल को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.