नाहन(सिरमौर). विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने जनता दरबार लगाकर बनकला पंचायत में जनसमस्याएं सुनी. इस दरम्यान विभिन्न विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे. उन्होंने विकास कार्यो के लिए लोगों से सहयोग मांगा है.
बिंदल ने कहा कि जो विकास पिछले कई सालों से रुका हुआ था वह अब रफ्तार पकड़ने वाला है. बिंदल ने कहा कि पिछली समस्याओं को लेकर पांच साल संघर्ष किया था और यह उन संघर्षों का परिणाम है जो आज प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है. बिंदल ने कहा कि पंचायत में बीते कई सालों से रुके हुए काम अब होने वाले हैं पर सभी को सब्र रखने की जरूरत है. बिंदल ने कहा कि सड़क, सिंचाई जैसी परियोजनाओं के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी.
उन्होंने अधिकारियों जनता की समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिये. इसके साथ ही उन्होंने दोबारा विधायक बनाने के लिए जनता का आभार जताया है.