रायपुर. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि जिला मुख्यालय राजनांदगांव में अमृत मिशन के तहत 210 करोड़ रूपए की लागत की जल आर्वधन योजना का निर्माण जल्द पूरा होगा. इसके बन जाने पर राजनांदगांव शहर के लोगों को बिना किसी अवरोध के कम से कम 20 साल तक पेयजल और उनके दैनिक उपयोग के लिए पानी मिल सकेगा. इस प्रोजेक्ट का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है.
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह कल महाशिवरात्रि के अवसर पर वहां जनता कालोनी लखोली में सर्वसुविधायुक्त उद्यान एवं विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने उद्यान और वहां निर्मित व्यायामशाला का भी लोकार्पण किया. इसे मिलाकर मुख्यमंत्री ने जनता कालोनी लखोली में सड़क निर्माण सहित लगभग एक करोड़ रूपए के विभिन्न निर्माण कर्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया.
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने राजनांदगांव शहर को सर्वसुविधा युक्त एवं आदर्श शहर के रूप में विकसित करने हेतु सांसद अभिषेक सिंह एवं महापौर मधुसदून यादव द्वारा किए जा रहे की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इनके प्रयासों से मुख्य शहर के अलावा शहर के विभिन्न वार्डों में भीतर 21 आंगनबाड़ियों की मरम्मत हेतु 2 करोड़ 21 लाख रूपए मंजूर किए गए हैं.
लोकसभा सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि मेरे संबोधन के दौरान ही मैं बच्चों को गार्डन की ओर इठलाते, झुमते हुए खेलते देख रहा हूं. बच्चों के चेहरे पर जो मुस्कान आई है, वह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है. इस अवसर पर महापौर मधुसूदन यादव ने भी समारोह को सम्बोधित किया.
इस अवसर पर राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष शोभा सोनी, राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा, राज्य उर्दू अकादमी के अध्यक्ष अकरम कुरैशी, 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष खूबचंद पारख, विधायक डोंगरगढ़ सरोजनी बंजारे, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल, राज्य गृह निर्माण मंडल के सदस्य नरेश डाकलिया, राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. रेखा मेश्राम, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष रमेश पटेल सहित अनेक वरिष्ठजन समारोह में उपस्थित थे.