नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के सुंजवान कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद सरकार हरकत में आई है. इस मसले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार शाम 4 बजे दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में मीटिंग बुलाई है.
मीटिंग में कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं. इस बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, गृह सचिव, आईबी चीफ, रॉ चीफ सहित, गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी भी शामिल होंगे. इसके अलावा रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बैठक बुलाई है, जिसमें तीनों सेनाओं के प्रमुख समेत रक्षा सचिव और अन्य प्रमुख अधिकारी शामिल हैं.
मालूम हो कि सुंजवान में आर्मी कैंप हुए हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे. पिछले 48 घंटों में तीन बार आतंकियों ने हमला करने की कोशिश की.