जयपुर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जैसलमेर में परिवर्तन यात्रा के दौरान कांग्रेस पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि चंद्रयान सफलतापूर्वक लैंड कर गया लेकिन ‘राहुलयान’ न कभी प्रक्षेपित हुआ और न ही कभी लैंड हुआ.
अपने भाषण के दौरान राजनाथ सिंह ने राजस्थान की मौजूदा सीएम गहलोत सरकार पर भी हमला किया और कहा कि ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के अनुसार भ्रष्टाचार के मामले में राजस्थान नंबर एक पर पहुंच गया है.
राजनाथ सिंह ने कहा, ”आज भारत चंद्रमा और मंगल ग्रह तक पहुंच चुका है और पूरा देश आदित्य दल-1 की सफल लॉन्चिंग हो चुकी है. इस बार भी चंद्रयान की लैंडिंग हो गई तब भी दबी आवाज में कांग्रेस ने सवाल उठाने की कोशिश की मगर जब देश का मूड देखा तो चुप्पी साध ली गई.” उन्होंने आगे राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, ”जिस देश में मंगलयान और चंद्रयान की सफल लॉचिंग और लैंडिंग हो रही है, वहां कांग्रेस का ‘राहुल यान’ पिछले बीस साल से लॉन्च हो नहीं पा रहा है.”
उदयनिधि के बयान पर माफी मांगे इंडिया गठबंधन – राजनाथ
वहीं, सनातन धर्म को लेकर डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के बयान पर राजनाथ सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन को इस पर माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा, ”सनातन के नाम पर कांग्रेस के सहयोगी डीएमके द्वारा अपमान किया जा रहा है. वे कहते हैं कि सनातन धर्म को समाप्त कर देना चाहिए. इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों ने इस पर चुप्पी साध रखी है. क्यों गहलोत जी चुप हैं, सोनिया जी चुप हैं. कांग्रेस और I.N.D.I.A. गठबंधन को माफी मांगनी चाहिए.”
राजस्थान में कानून-व्यवस्था के हालात बिगड़े- राजनाथ
रक्षा मंत्री ने राजस्थान की कानून-व्यवस्था को लेकर भी सवाल किए. उन्होंने कहा, ”राजस्थान में कानून व्यवस्था की हालत बेहद खराब हो चुकी है. महिलाओं के प्रति अपराध में बहुत अधिक वृद्धि हुई है. छोटी बच्ची के साथ रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं. खराब कानून व्यवस्था में विकास संभव नहीं है.”