मंडी(धर्मपुर). उपमंडल की सरस्कान पंचायत के रखेड़ा गांव के ग्रामीणों ने एक संगीन मामले में पुलिस की कार्यवाही से नाराज होकर थाना धर्मपुर का घेराव करके पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है.
गत मंगलवार को रखेड़ा गाँव की 73 वर्षीय रूमा देवी पत्नी दुर्गा दास पर रजनीश कुमार 19 पुत्र देशराज निवासी सपडि ने अचानक हमला कर उसे बुरी तरह लहूलुहान कर डाला था. इस वारदात में दलित महिला के दोनों बाज़ू फ्रेक्चर हो गए हैं और एक हाथ में सात टाँके लगे है. इसके साथ ही महिला के पूरे शरीर में चोटों के निशान भी है.
दो दिनों तक पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध कोई सख्त कार्यवाही न होने से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को सैंकड़ों की संख्या में आकर थाना धर्मपुर का घेराव किया. वहीं दीप कुमार, जगदीश चन्द, वार्ड सदस्य बबलू राम, महिला मण्डल की प्रधान बबली देवी व् अन्य सदस्यों का कहना है कि पुलिस कानून और मानवता को ताक पर रखकर आरोपी हमलावर को बचाने का प्रयास कर रही है.
वहीं पीड़ित रूमा देवी का पति करीब 25 वर्षों से अपाहिज होकर बिस्तर पर पड़ा है. पीड़ित महिला का परिवार गरीब है. घेराव के दौरान भी आरोपी युवक रजनीश कुर्सी पर बैठा था और महिलाओं को जातिसूचक शब्द कह रहा था, जिससे ग्रामीण और भी भड़क गए और रूमा देवी की तरफ से एक शिकायत पत्र थाने में सौंपकर आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही करने की मांग की है.
धरने पर पहुंची महिलाओं ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए, क्योंकि यह गाँव की युवतियों पर भी फब्तियाँ कसता रहता है. इस बारे में जब जाँच अधिकारी एएसआई हरनाम सिंह से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि पुलिस नियमानुसार कार्यवाही कर रही है, मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है.
उन्होंने बताया कि गुरुवार को ग्रामीण थाने में आए थे, इसी दौरान एक शिकायत पत्र भी दिया. जिसमें थाने में ही आरोपी युवक द्वारा जाति सूचक शब्द कहने व धमकी देने की बात की गयी है. इस मामले पर पीड़ित महिला का बयान दर्ज कर जांच पूरी करके इसपर कार्यवाही की जाएगी.