नई दिल्ली. देश की पहली महिला जासूस रजनी पंडित को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनपर अवैध ढंग से कॉल डीटेल्स प्राप्त करने का आरोप है. रजनी उस चार लोगों के समूह का हिस्सा बताई जा रही हैं जो कि देश भर में अवैध रूप से सोर्सिंग और सीडीआर बेच रहा था. रजनी के साथ तीन और जासूसों को भी गिरफ्तार किया गया है.
ठाणे पुलिस प्रणुख परम बीर सिंह ने कहा कि इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि रजनी ने करीब 5 लोगों के सीडीआर मांगे और खरीद थे. 54 साल की रजनी पूर्व पुलिस अधिकारी की बेटी हैं. उन्होंने मुंबई में मराठी लिटरेचर की पढ़ाई की है. रजनी 1991 से ही जासूसी का काम कर रही हैं.
ठाणे पुलिस प्रणुख परम बीर सिंह ने कहा कि जो भी लोग घोटाले में शामिल हैं वो देश के किसी भी कोने में छुप जाएं उन्हें बक्शा नहीं जाएगा.