नई दिल्ली. संसद का शीतकालीन सत्र रोज हंगामे की भेंट चढ़ रहा है. गुजरात विधानसभा चुनाव की तनातनी संसद में देखी जा सकती है. गुरुवार को भी राज्यसभा में मनमोहन सिंह और 2जी घोटाले को लेकर कांग्रेस सांसदों ने हंगामा किया. जिसके बाद राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित कर दी गई.
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस ने हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जिस घोटाले की वजह से हमारी सरकार गई, वह घोटाला तो असल में हुआ ही नही, बीजेपी इसपर अपनी राय दे.
वहीं इसके अलावा पीएम मोदी के द्वारा गुजरात चुनाव में मनमोहन सिंह पर टिप्पणी किए जाने को लेकर कांग्रेस उनसे माफी की मांग पर अड़ी हुई है. जिसको लेकर संसद के दोनों सदनों में लगातार हंगामा जारी है. वहीं राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि राज्यसभा में कुछ नहीं हुआ है, इसलिए कोई भी माफी नहीं मांगने जा रहा है.