किन्नौर. किन्नौर के विभिन्न क्षेत्रों सहित जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में बड़ी धूमधाम के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया. जिले में खराब मौसम के बाद भी भारत-चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी के जवानों को रानी लक्ष्मीभाई छात्रावास की लड़कियों व स्थानीय महिलाओं ने रक्षा सूत्र बांधकर भाई व बहन के इस पवित्र पर्व को मनाया.
सोमवार सुबह आईटीबीपी के मैदान में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आई बहनों ने आईटीबीपी के जवानों को राखी बांधी. इस दौरान आईटीबीपी के जवानों ने अपने बहनों की रक्षा करने का प्रण किया व उन्हें हमेशा सुरक्षा देने का वचन दिया. जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में रक्षा बन्धन के त्यौहार की वजह से काफी भीड़ देखने को मिली.